Realme X3 SuperZoom को हाल ही में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था और तब से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च किया जाना है, लेकिन कब? यही प्रश्न का उत्तर रियलमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Francis Wang ने ट्विटर पर अपने फैन्स से मांगा है।
Realme India के सीएमओ फ्रांसिस वांग ने “How Soon, Which Processor to use?”, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रियलमी अपने आगामी एक्स3 सुपरज़ूम स्मार्टफोन को भारत में किसी अन्य प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। याद दिला दें कि यूरोप में Realme X3 SuperZoom को Snapdragon 855+ के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह समान प्रोसेसर के साथ आता है या किसी अन्य प्रोसेसर के साथ।
How soon😏
Which Processor to use? https://t.co/5cDE1Z1o7l— Francis Wang (@FrancisRealme) June 4, 2020
याद दिला दें कि हाल ही में Realme X3 सीरीज़ के तीन मॉडल Google Play कॉन्सोल लिस्टिंग पेज पर देखे गए थे, जो भारत के BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) सर्टिफिकेशन पेज पर देखे जा चुके मॉडल नंबर से मेल खाते हैं। यह अनुमान भी लगाया गया है कि हम पिछले महीने घोषित किए गए SuperZoom वेरिएंट के अलावा एक स्टैंडर्ड X3 और X3 Pro मॉडल भी देख सकते हैं।
यह भी अनमान लगाए गए हैं कि तीनों ही मॉडल में फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका पिक्सल काउंट 480 पीपीआई होगा। ठीक इसी तरह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होंगे। पिछले महीने सामने आई एक अन्य रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि Realme X3 SuperZoom भारत में जून के मध्य में लॉन्च होगा।
फिलहाल कंपनी ने रियलमी एक्स3 सुपरज़ून के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि यह भारत में लॉन्च से खासा दूर नहीं है। हम Realme X3 सीरीज़ को इस महीने भारत में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।