देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गयी है। ऐसे में अब कोरोना ने सुरक्षाबलों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जम्मू कश्मीर के कुलगामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस (CRPF) के 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी आज रिपोर्ट आई है। इसमें 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट किया गया था।
कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ जवानों में इतने बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला ऐसे समय सामने आया है जब आज इस इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 90 बटालियन को हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना केस के सामने आने के बाद आतंकियों के खिलाफ 18वीं बटालियन के जवान संयुक्त ऑपरेशन में शामिल हुए।