नई दिल्ली। ऑटो निर्माता कंपनी होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सेडान कार City न्यू जेनरेशन लॉन्च करने वाली है। जल्द ही ऑल-न्यू होंडा सिटी शोरूम में नजर आएगी। नई होंडा सिटी में केबिन स्पेस, कार में मिलने वाली कम्फर्ट, लेटेस्ट टेक्नॉलजी और परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स और कीमत के बारे में….
Honda City के फीचर्स
- कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
- नई कार में हेडलाइट पहले से ज्यादा लंबी है और फाइटर-जेट जैसे एयर इनटेक, दरवाजों पर मिरर दिए गए हैं।
- नई होंडा सिटी में दिया गया यूरोपीय लुक कार के रियर में भी देखने को मिलेगा।
- नई होंडा सिटी कार में कंपनी का बिलकुल नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- 1,498cc का नया पेट्रोल इंजन है जो 121hp का पावर और 150Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- इस कार में पहले 1,497cc का इंजन मिलता था जो 119hp का पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
- नई होंडा सिटी कार में CVT गियरबॉक्स मिलेगा, लेकिन यह पहले से ज्यादा एडवांसड होगा।
- नई सिटी को 3 वेरिएंट- V, VX और ZX में उतारा जा सकता है।
- इसके साथ ही नई सिटी में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलना जारी रहेगा, जो 100hp का पावर जेनरेट करता है।
- नई होंडा सिटी कार के इंटीरियर में ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
- कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट जैसे फीचर दिए गए हैँ।
- होंडा सिटी देश की पहली कार होगी जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी का फीचर दिया गया है।
- एलेक्सा रिमोट वाली यह भारत की पहली कार भी होगी जिसे आप बोल कर कमांड कर सकते हैं।
- इस कार में यह भी पहली बार है कि होंडा का ऐप-आधारित कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, होंडा कनेक्ट दिया गया है जो कार के डिटेल्स को किसी के साथ भी शेयर कर सकता है।
- नई होंडा सिटी कार में 6-एयरबैग्स, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आउट साइड रियर व्यू मिरर में लेनवॉच कैमरा और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।
कीमत
नई 2020 Honda City कार में पहले के वर्जन की तुलना में लग्जरी और कंफर्ट का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है।
कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
नई सिटी के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.8 लाख रुपये तक जा सकती है।