नई दिल्ली। गुरुवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in से जुड़े ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को पीएम रिलीफ फंड में पैसे जमा करने की मांग की। करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए। सारे ट्वीट में लगभग एक जैसे मैसेज थे। इतना ही नहीं लोगों को बिटक्वॉइन के जरिए डोनेट करने के लिए कहा गया। हालांकि, राहत की बात ये रही कि कुछ देर के बाद अकाउंट को रिकवर कर लिया गया और हैकर्स के सारे ट्वीट को डिलीट कर दिए गए। ट्विटर ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है।
वायरल होने लगे मैसेज
पीएम मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर करीब 25 लाख फॉलोअर्स हैं। लिहाजा अकाउंट हैक होते ही हैकर्स के मैसेज हर तरफ वायरल होने लगे। हैकर्स ने अकाउंट को हैक करने के बाद लिखा था कि इस अकाउंट को जॉन विक (hckindia@tutanota.com) ने हैक किया है। साथ ही ये भी दावा किया गया कि पेटीएम मॉल ऐप को हैक करने में उनका कोई हाथ नहीं था।
PM Narendra Modi’s personal website’s twitter account @narendramodi_in has been hacked by a hacker claiming to be John Wick hckindia@tutanota.com
4 tweets have been tweeted by the hacker asking to donate to PM Relief fund via crypto currency!#Hacked pic.twitter.com/zRVmPdh2d1— Tech Takneek (@TechTakneek) September 3, 2020
PM Modi’s Twitter account hacked.
🙄😕 Bitcoin? John Wick? Paytm Mall?screenshots source: twitter pic.twitter.com/gj4E2Oai5z
— Irfan (@simplyirfan) September 2, 2020
जॉन विक की स्टोरी
जॉन विक (john Wick) एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर मीडिया फ्रैंचाइज़ी है जिसको डेरेक कोलस्टैड द्वारा बनाई गई थी। इसमें कोलडस्ट की तीन लिखित फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों का निर्देशन चाड स्टेल्स्की ने किया था। फ्रैंचाइज़ी कियानू रीव्स (Keanu Reeves) अभिनीत जॉन विक (John Wick Web) नामक एक रिटायर लेकिन घातक हिटमैन चरित्र पर आधारित है, जो प्रतिशोध चाहता है।
Happy Birthday to Mr. Wick himself, Keanu Reeves. pic.twitter.com/I9iSPmyyeb
— John Wick (@JohnWickMovie) September 2, 2020
सीरीज के तीन पार्ट
इस सीरीज की शुरुआत 2014 में जॉन विक (John Wick) की रिलीज के साथ हुई थी। इसके बाद दो सीक्वल आए। जॉन विक: चैप्टर 2 जो 10 फरवरी 2017 को रिलीज हुई और जॉन विक चैप्टर 3 पैराबेलम जो 17 मई 2019 को रिलीज हुआ। तीनों फ़िल्मों के लोग दीवानें हो गए। इन तीन फिल्मों के साथ शृंखला ने दुनिया भर 580 मिलियन डॉलर से अधिक की सकल कमाई की है।
कियानू रीव्य ने निभाई भूमिका
जॉन विक (John Wick) फिल्म सीरीज में इस कैरेक्टर को कियानू रीव्स (Keanu Reeves) ने निभाया था। जॉन विक ‘, जो इसी नाम की एक हॉलीवुड फिल्म में कीनू रीव्स द्वारा निभाया गया एक काल्पनिक चरित्र है। यह कहानी एक पूर्व-हिट की है जो अपने कुत्ते को मारने वाले बदमाशों पर नज़र रखने के लिए रिटायरमेंट के बाद बदला चाहता है।
हैकर अक्सर करते हैं इस्तेमाल
ये हैकरों की एक चाल होती है। हैकर किसी न किसी ऐसे ही स्टार का नाम लिखता है जोकि पॉपुलर होता है। कई हैकर्स ने मिस्टर रोबॉट से ‘इलियट एल्डरसन’ नाम लिया है, जिसे रामी मालेक ने निभाया है। पीएम मोदी का ट्विटर हैक कर जॉन विक का नाम दिया। जॉन विक को किसी भी फिल्म में साइबर-सिक्योरिटी एक्सपर्ट या हैकर के रूप में नहीं दिखाया गया है।
मुरीद हो जाएंगे इस सीरीज के
अगर आपको एक्शन फिल्में पसंद हैं और आपने जॉन विक (John Wick) फिल्म के पहले दो भाग देखे हैं तो आप समझ जाएंगे कि इस फिल्म में एक्शन का लेवल और ऊपर बढ़ा दिया गया है। फिल्म में कियानू रिव्स (Keanu Reeves) अकेले सैकड़ों लोगों से मुकाबला करता है। वो लोगों को जमीन से लेकर पानी के भीतर तक मारता है, सड़कों पर घोड़ा दौड़ता है और 100 करोड़ पाने वालों के सपनों पर पानी फेर देता है।
एक अजीब बात ये है कि 2 सितंबर को जॉन विक का रोल निभाने वाले कीनू रीव्य का जन्मदिन है। जुलाई में प्रख्यात हस्तियों के कई ट्विटर अकाउंट हैक होने के कुछ दिनों बाद पीएम मोदी की ट्विटर हैक की घटना सामने आई है।