India vs England 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज शाम सात बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने वाली विराट सेना इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. टी20 क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
अहमदाबाद में कोरोना के एक बार फिर पैर पसारने के कारण इस मैच में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं दी गई है. गुजरात क्रिकेट संघ ने फैसला लिया है कि अब टी20 सीरीज के बाकी तीनों मैच बगैर दर्शकों के ही खेले जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच के लिए करीब 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके थे, लेकिन अब लोगों को उनके टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी भारतीय टीम
इंग्लैंड के दूसरे टी20 में बुरी तरह हराने वाली विराट सेना इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. भारत को पहले टी20 में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन रविवार को दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पटलवार करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की.
रोहित शर्मा की वापसी लगभग तय
इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. क्योंकि पहले टी20 के टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि रोहित को दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में अब टीम में उनकी वापसी हो सकती है. रोहित के आने से केएल राहुल या सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है. अगर इस मैच में रोहित की वापसी होती है, तो ईशान किशन और हिटमैन पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के कंधो पर रहेगी. सुंदर ने दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने चार ओवर में 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा/केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.